मंगलवार, 7 अप्रैल 2020

Duffy Praised : डफी ने जब अपने साथ हुए रेेप का किया दिल दहला देने वाला खुलासा, लोगो ने यूं की तारीफ

Duffy Praised Rape Crisis Public, Singer Duffy Rape
Singer Duffy Praised Rape Crisis Public

हाइलाइट


  • वेल्स की पॉपुलर सिंगर और पॉप स्टार एमी डफी (Duffy) ने अपने साथ हुए रेेप के बारे में दिल दहला देने वाला खुलासा किया।
  •  डफी (Duffy) की इस बहादुरी भरे कदम के लिए एक नैशनल रेप चैरिटी ने उनकी खूब प्रशंसा की। 
  • यहां डफी ने खुलासा किया कि करियर की शुरुआती दौर में किस तरह से उन्हें 

इन लोगो ने की डफी की तारीफ

द गार्जियन डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार एक नैशनल रेप चैरिटी ने डफी (Duffy) की जमकर सराहना की। तो वहीं इंग्लैंड और वेल्स में रेप क्राइसिस के राष्ट्रीय प्रवक्ता केटी रसेल ने कहा "सार्वजनिक रूप से यह बोलना वास्तव मे एक साहसी और सराहनीय कदम था"। इस रिपोर्ट में रसेल ने कहा "जब सार्वजनिक तौर पर लोग अपने अनुभवों के बारे में बोलते हैं तो यह वास्तव में बहस को प्रोत्साहित करने और समझ को व्यापक बनाने में मदद करता है। यह वास्तव में महत्वपूर्ण है क्योंकि अभी भी समझ की कमी है और हम बलात्कार और यौन हिंसा के बारे में पर्याप्त बात नहीं करते हैं।"

डफी का वह दर्दनाक खुलासा

  • दूसरे देश में ले जाकर किया दुष्कर्म

डफी (Duffy) ने अपने अधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर अपने साथ हुए इस हादसे का जिक्र किया। डफी ने कहा " एक रेस्टॉरेंट में मेरे जन्मदिन के दौरान मुझे ड्रग दिया गया। ड्रग देने के ये प्रक्रिया लगातार चार सप्ताह तक चलती रही। फिर मुझे दूसरे देश ले जाया गया। उस वक्त मैने विमान से या गाड़ी से यात्रा की ये मुझे याद नहीं है। मुझे एक होटल के कमरे में बंद कर दिया गया था। उसके बाद अपराधी वापस आ गया और मेरे साथ दुष्कर्म किया।

  • याद है वह दर्द

मुझे उस दर्द का अहसास है। ये सब होने के बाद मै कमरे में होश में रहने की कोशिश कर रही थी। मैं एक और दिन उसकेे साथ रही। उसने मुझे नहीं देखा। मैं उसके पीछे चलती रही पर जैसे ही मुझे होश आया मैं सचेत हो गई। पर मुझे हार मानना पड़ा। मैं उससे निपट सकती थी । जब वह सो रहा था तब मैंने पड़ोसी शहर या कस्बे में भाग जाने पर विचार किया। पर मेरे पास कैश नहीं थे। इस बात का डर था कि भागने के बाद वह मुझे पकड़ने के लिए पुलिस को बुलाएगा। शायद वे मुझे लापता व्यक्ति के रूप में ट्रैक करेंगे।

  • मार डालना चाहता था वह

 मुझे नहीं पता कि उन दिनों मुझे ये सब सहन करने की ताकत कैसे मिली। उस वक्त मैंने उस चीज़ की उपस्थिति महसूस की जिससे मुझे जिंदा रहने में मदद मिली। मैं उसके साथ फ्लाइट में वापस लौट आई। उस वक्त मैं शांत और सामान्य रही, जैसे उस स्थिति में रहना चाहिए। और जब मैं घर गई, तो  एक ज़ोंबी की तरह घबराकर बैठ गई। मुझे पता था कि मेरी लाइफ खतरे में है, क्योंकि उसने मुझे खत्म करने की अपनी मंशा बता दी थी।

  •  मेरे ही घर में देता रहा ड्रग

ये सब होने के बाद मैं यही चाहती थी कि मैं कहीं भाग जाउं। और इतनी दूर भाग जाउं कि वह मुझेे ढूंढ नहीं पाए। डफी ने ये भी बताया "उस अपराधी ने मुझे अपने ही घर में 4 हफ्तों तक लगातार ड्रग दिया। पर मुझे याद नहीं कि उसने मेरे साथ दुष्कर्म किया था या नहीं।" पर इस हादसे ने न केवल मेरी खुशियां छीन ली बल्कि मुझे ग्लैमर इंडस्ट्री की दुनिया से भी अलग कर दिया मैं इसे इसलिए साझा कर रही हूं क्योंकि हम एक दर्द भरी दुनिया में रह रहे हैं और मुझे अब कोई शर्म नहीं है कि कुछ लोगो ने मुझे गहरा घाव दिया है। 

  •  आत्महत्या के बारे में सोच रही थीं डफी

डफी ने खुलासा किया कि इस हादसे के बाद उनके मन में आत्म हत्या के विचार आने लगे। पर इससे उबरने में उनकी थेरिपिस्ट ने काफी मदद की। यदि वह आज सही सलामत हैं तो उस थेरिपिस्ट की वजह से। डफी ने कहा "एक व्यक्ति के रुप में उस थेरिपिस्ट ने मुझे समझा और जाना। उसने मुझे नई जिंदगी दी। मेरे लिए हादसेे से उबरने का विचार भी असंभव था।"


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें