सोमवार, 6 अप्रैल 2020

Coronavirus Celebrity Help। कोरोना वायरस संग जंग में उतारे ये सितारे, किया खुलकर दान

आज पूरी दुनिया कोरोना वायरस (coronavirus) के खतरे का सामना कर रही है। हमारा देश भी इस खतरनाक वायरस को जंग में हराने के लिए लिए पूरी जद्दोहद में लगा हुआ। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस बिगड़ते हालात को रोकने के लिए लोगो से डोनेशन के रूप मे सहायता मांगी। इसके बाद से कई लोगो ने बिना झिझक आर्थिक मदद के लिए आगे आए। इसी बीच कई बॉलीवुड सितारे भी आर्थिक मदद के लिए आगे आ रहे हैं। चलिए जानते हैं कौन हैं वो सितारे जिन्होंने देशहित के लिए यह शानदार कदम उठाया।

Coronavirus Celebrity Help
Coronavirus Celebrity help


अक्षय कुमार (Akshay Kumar)

coronavirus celebrity help akshay kumar, coronavirus hindi
Coronavirus Celebrity Help- Akshay Kumar
 अभिनेता अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री द्वारा कोरोना वायरस (coronavirus) से लड़ने के लिए मांग की गई सहायता पर बे झिझक 25 करोड़ रुपये दान दे दिए। इसके बाद हर किसी ने अभिनेता की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की।

सलमान खान (Salman Khan)

coronavirus celebrity help, Salman Khan
Coronavirus Celebrity Help-Salman Khan
सलमान के बारे में बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के दौरान वह फिल्म सीटी के 25 हजार दिहाड़ी मजदूरों की आर्थिक मदद के लिए आगे आए। यही नहीं सलमान अपने घर में काम करने वाले कर्मचारियों की भी जिम्मेदारी ले ली है।


वरुण धवन (Varun Dhawan)

Coronavirus Celebrity Help, Coronavirus India
Coronavirus Celebrity Help-Varun Dhawan
कोरोना वायरस (coronavirus) की जंग से लड़नेे के लिए वरुण ने 55 लाख रुपये का दान दिया। इसमे से महाराष्ट्र सीएम रिलीफ फंड के लिए 25 लाख और पीएम केयर्स फंड के लिए 30 लाख देने का एलान किया।

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan)

 Coronavirus Celebrity Help, coronavirus india
Coronavirus Celebrity Help-Kartik Aaryan
कार्तिक ने एक पोस्ट के जरिए एलान किया कि वह पीएम केयर्स फंड के लिए एक करोड़ रुपये का दान दिया।

सुनिल शेट्टी (Sunil Shetty)

 Coronavirus Celebrity Help, Coronavirus india
Coronavirus Celebrity Help-Sunil Shetty
कोरोना वायरस (coronavirus) को हराने के लिए सुनिल शेट्टी 'सेव द चिल्ड्रेन इंडिया' के ज़रिए मदद के लिए आगे आए हैं। बताया जा रहा है कि अभिनेता इस बुरे वक्त में ज़रूरमंदो को खाना और सेनेटाइज़र मुहैया कर रहे हैं।

रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda)

 Coronavirus Celebrity Help, coronavirus India
Coronavirus Celebrity Help-Randeep Hooda
रणदीप के बारे में बताया जा रहा है कि उन्होंनेे पार्टनर और बिजनेस मैन जय पटेल के साथ मिलकर मदद का हाथ आगे बढ़ाया है। उन्होंने प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए एक करोड़ का दान दिया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें