शुक्रवार, 29 मई 2020

Shri Krishna Damini Kanwal Shetty Unkown facts: असल जिंदगी में बेहद ग्लैमरस हैं 'श्री कृष्णा' की ये यशोदा मइया, तस्वीरें देख दंग रह जाएंगे

पौराणिक कथाओं पर आधारित रामानंद सागर की 'श्री कृष्णा' एक बार फिर सुर्खियो में है। यह शो 3 मई से डीडी 1 पर एक बार फिर प्रसारित किया जा रहा है। श्री कृष्णा के प्रसारण के साथ ही इस शो को सितारे भी सुर्खियो में है। शो में कृष्ण भगवान की यशोदा मइया का किरदार निभानेवाली दामिनी कनवाल को लोगो ने खूब पसंद कर रहे हैं। पर क्या आप जानते हैं श्री कृष्ण की ये यशोदा मइया पर्सनल लाइफ में कितनी स्टाइलिश हैं। चलिए दिखाते हैं उनकी कुछ तस्वीरें और जानते हैं इन दिनों वह क्या कर रही है।


इस शो के बाद एक बार दामिनी लोगो के दिलों पर राज करने लगी हैं। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरों को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। 

Damini Kanwal Shetty,  shri krishna Yashoda

सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरो में दामिनी का ग्लैमर लुक देख आप भी हैरान रह जाएंगे।

Damini Kanwal Shetty,  shri krishna Yashoda

आपको बता दें कि दामिनी का एक प्रोडक्शन हाउस है 'इटरनल फ्लेम प्रोडक्‍शन', जिसे वह खुद ही संभालती है।

Damini Kanwal Shetty,  shri krishna Yashoda

दामिनी के बारे में बताया जाता है कि वह फिल्म प्रोड्यूसर भी है। उन्होंने कई कन्नड़ फिल्में प्रोड्यूस किया है।

Damini Kanwal Shetty,  shri krishna Yashoda

दामिनी निर्देशन में भी हाथ आजमा चुकी हैं। रिपोर्ट के अनुसार वह कई कहानी भी लिख चुकी हैं।

Damini Kanwal Shetty,  shri krishna Yashoda

इस तस्वीर में बैडमिंटन लिए दामिनी एक खिलाड़ी के कपड़ो में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इन तस्वीरो से यह साफ जाहिर होता है कि दामिनी को खेल में काफी दिलचस्पी है।

Damini Kanwal Shetty,  shri krishna Yashoda

दामिनी बचपन से अभिनय से बेहद लगाव रहा है। अपने इस लगाव को ही उन्होंने करियर के रूप में चुना और फिर एक्टिंग सीखने केे लिए एक थियेटर से जुड़ गईं। 

Damini Kanwal Shetty,  shri krishna Yashoda

स्कूल के समय में उन्होंने 'Drikshravan' नाम का एक थियेटर ज्वाइन कर लिया।

Damini Kanwal Shetty,  shri krishna Yashoda

न केवल 'श्री कृष्णा' में बल्कि 'अलिफ लैला' और 'परंपरा' जैसे शोज में भी दामिनी ने अपने अभिनय का जलवा बिखेरा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें