इस शो के बाद एक बार दामिनी लोगो के दिलों पर राज करने लगी हैं। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरों को लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरो में दामिनी का ग्लैमर लुक देख आप भी हैरान रह जाएंगे।
आपको बता दें कि दामिनी का एक प्रोडक्शन हाउस है 'इटरनल फ्लेम प्रोडक्शन', जिसे वह खुद ही संभालती है।
दामिनी के बारे में बताया जाता है कि वह फिल्म प्रोड्यूसर भी है। उन्होंने कई कन्नड़ फिल्में प्रोड्यूस किया है।
दामिनी निर्देशन में भी हाथ आजमा चुकी हैं। रिपोर्ट के अनुसार वह कई कहानी भी लिख चुकी हैं।
इस तस्वीर में बैडमिंटन लिए दामिनी एक खिलाड़ी के कपड़ो में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इन तस्वीरो से यह साफ जाहिर होता है कि दामिनी को खेल में काफी दिलचस्पी है।
दामिनी बचपन से अभिनय से बेहद लगाव रहा है। अपने इस लगाव को ही उन्होंने करियर के रूप में चुना और फिर एक्टिंग सीखने केे लिए एक थियेटर से जुड़ गईं।
स्कूल के समय में उन्होंने 'Drikshravan' नाम का एक थियेटर ज्वाइन कर लिया।
न केवल 'श्री कृष्णा' में बल्कि 'अलिफ लैला' और 'परंपरा' जैसे शोज में भी दामिनी ने अपने अभिनय का जलवा बिखेरा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें