साउथ के
सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं।
जन्मदिन के इस मौके पर फैन्स उन्हें जमकर बधाईयां दे रहे हैं। अल्लू अर्जुन का
जन्म 8 अप्रैल 1982 में चेन्नई में हुआ था। कई हिट फिल्में दिने वाले अल्लु अपनी पर्सनल लाइफ
को प्रोफेशनल लाइफ से अलग रखते हैं। पर्दे पर अपने अभिनय से लोगों का दिल जीतने
वाले इस अभिनेता की पर्सनल लाइफ के किस्से जानने में, उनके
फैन्स को हमेशा से दिलचस्पी रही है। जहां तक बात करें अल्लू की पत्नी स्नेहा
रेड्डी (Sneha Reddy) की, तो वह बेहद खूबसूरत हैं। यहां तक कि बड़ी-बड़ी
एक्ट्रेस की खूबसूरती भी स्नेहा के सामने फीकी है। हालांकि, अल्लू
और स्नेहा अपनी शादी-शुदा जिंदगी में बेहद खुश हैं। पर आपको बता दें कि स्नेहा के
घरवाले अर्जुन संग स्नेहा की शादी नहीं करवाना चाहते थें। चलिए नीचे जानते हैं
दोनो की शादी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें।
अल्लू
अर्जुन और स्नेहा की पहली मुलाकात अमेरिका में एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी।
अर्जुन यहां अपने दोस्त की शादी अटेंड करने गए थें। वहीं शादी में स्नेहा भी मौजूद
थीं। यहीं दोनो की पहली मुलाकात हुई। तब अर्जुन के दोस्त ने उनकी मुलाकात स्नेहा
से करवाई। स्नेहा को देखते ही अर्जुन उन्हें अपना दिल दे बैठें। इसके बाद दोनो ने
एक दूसरे को अपना नंबर दिया।
अर्जुन
स्नेहा पर पूरी तरह फिदा हो चुके थे,
पर स्नेहा से बात करने में वह कतरा रहे थें। तब एक दोस्त ने अल्लू
पर स्नेहा को मैसेज करने के लिए दबाव डाला। दोस्त की बात मानकर अल्लू ने स्नेहा को
मैसेज कर दिया। वहीं स्नेहा ने मैसेज देखते ही बिना देर किए अल्लू को रिप्लाई दे
दिया। दरअसल, स्नेहा अमेरिका में अपनी मास्टर डिग्री कम्पलीट
करने गई थीं। इंडिया वापस आने के बाद दोनो के बीच लगातार मुलाकात का सिलसिला चालू
हो गया। धीरे-धीरे दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे थें। अल्लू और स्नेहा ने कई
सालों तक अपने अफेयर की खबरें सबसे छुपा कर रखी थीं।
कुछ
दिनों बाद दोनो के माता-पिता को इस अफेयर की खबर लग गईं। तब तक अर्जुन एक
सुपरस्टार बन चुके थें। स्नेहा एक बड़े बिजनेसमैन की बेटी थीं। उनके घर वाले
अर्जुन को अपना दामाद स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं थें। तब अर्जुन ने स्नेहा के
परिवार वालों का दिल जीतने में पूरी मेहनत लगा दी और आखिरकार वे सफल भी हो गए।
स्नेहा के घर वाले दोनो की शादी के लिए मान गए।
कपल ने
6 मार्च, 2011 को धूमधाम से
शादी की। शादी के बाद दोनों के दो बच्चे हुए। कपल का एक बेटा है अल्लू अयान और
बेटी है अल्लू अरहा। कपल बच्चों के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।
वर्कफ्रंट
की बात करें तो अल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी फिल्म ‘पुष्पा’
(Pushpa) को लेकर काफी चर्चा में है। इस
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। रिपोर्ट के अनुसार अब तक इस
फिल्म ने 350 करोड़ से भी ज्यादा कलेक्शन जमा किया।
पुष्पा
की अपार सफलता के बाद जल्द ही इस फिल्म का दूसरा पार्ट पुष्पा 2 : द रूल भी
पर्दे पर रिलीज होगी । यह फिल्म 2023 में आएगी और जून-जुलाई में अल्लू अर्जुन इस फिल्म
की शूटिंग भी शुरू करेंगे। हालांकि, मेकअर्स कुछ खास सीन्स शूट करने की योजना बना रहे
हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें