मंगलवार, 26 अप्रैल 2022

इन 6 कीमती चीजों के मालिक है KGF स्टार यश, जानिए कुल संपत्ति

KGF Star Yash

नवीन कुमार गौड़ा (Naveen Kumar Gowda), को लोग आज फिल्म इंडस्ट्री मे यश (Yash) के नाम से भी जानते हैं। केजीएफ (KGF) स्टार यश, कन्नड़ फिल्मों के सबसे पॉपुलर एक्टर हैं। यही नहीं, सोशल मीडिया पर तो यश के फैन फॉलोअर्स की तादाद भी काफी है। कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में यश ही एक ऐसे इकलौते अभिनेता हैं, जो सबसे ज्यादा फीस लेने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने  साल 2008 में आई फिल्म 'मोगिना मनासुसे अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी। इसके बाद ड्रामागुगलीरामाचारी, मास्टरपीस जैसी कई फिल्मों से यश ने अपने अभिनय का जलवा बिखेरा।

यश को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी उनकी फिल्म 'केजीएफ' (K.G.F) चैप्टर 1 के रिलीज होने के बाद मिली। इस फिल्म में यश 'रॉकी / राजा कृष्णप्पा भैर्य' का किरदार निभाकर लोगों के दिलों पर छा गए। धीरे-धीरे 'केजीएफ' कन्नड़ में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई और दूसरी तरफ यश, दक्षिण भारत के साथ-साथ पूरे देश में कामयाबी का परचम लहराने लगे।

ये तो रही यश के प्रोफेशनल फ्रंट की बात, वहीं अब उनके पर्सनल फ्रंट की बात की जाए तो यश ने साल 2016 में कन्नड़ एक्ट्रेस राधिका पंडित से शादी की। कपल की शादी लोगों के लिए एक आर्दश उदाहरण है। दोनों न केवल एक दूसरे से प्यार करते हैं, बल्कि एक दूसरे करियर के उतार चढ़ाव में सपोर्ट करते हैं। आज राधिका और यश के दो बच्चे हैंजिसमें एक 4 साल की बेटी आयरा और एक 3 साल का बेटा यथर्व है।

केजीएफ की अपार सफलता हासिल करने के बाद, केजीएफ चैप्टर 2 ने भी सिनेमाघरों में एंट्री ले ली है। यह फिल्म 14 अप्रैल 2022 को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई और रिलीज होते ही पहले पार्ट की तरह केजीएफ चैप्टर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचा दिया है। रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म ने अब तक यानी 11 दिन में कुल 880 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

वहीं एक रिपोर्ट ये भी बताती है किजब से फिल्म केजीएफ सुपर हीट हुई है, तब से यश एक मूवी के 3 से 4 करोड़ रुपये की फीस चार्ज करते हैं। वैसे फीस बढ़ाने के पीछे एक और वजह है और वह यश की लाइफस्टाइल। जी हां, यश को कई ऐसी महंगी चीजों का शौक है, जिसकी कीमत जानकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। नीचे जानते हैं यश की लग्जरी चीजों के बारे में।

मर्सिडीज बेंज जीएलएस 350D

यश के गैराज के में खड़ी Mercedes Benz DLS 350बेहद महंगी कार है। कई मर्सिडीज कारो में DLS 350यश की सबसे पसंदीदा कार है। इसमें बैठने के लिए आरामदायक जगह का दावा किया जाता है। इस 7-सीटर गाड़ी की कीमत 85 लाख रुपये बताई जा रही है।

मर्सिडीज जीएलसी 250कूपे

यश के पास मर्सिडीज जीएलसी 250कूपे है, जिसके फीचर के बारे में जानकर आप हैरान हो जाएंगे। यह 9जी-ट्रॉनिक के साथ इस कार को आसानी से चलाया जा सकता है। ये 5-सीटर वाली कार पेट्रोल और डीजल इंजन की खूबियों के साथ आती है। कार की लंबाई के कारण बैठने के लिए इसमें आरामदायक जगह है। इस कार की कीमत लगभग 78 लाख रुपये है।

रेंज रोवर एवोक

खूबसूरत 'रेंज रोवर इवोक' यश की कार कलेक्शन का भी एक हिस्सा है। एंड-टू-एंड सनरूफ के साथ इस कार में एक कन्वर्टिबल बॉडी है। इस एसयूवी में कुछ बेहतरीन फीचर मौजूद है। इसमें पांच-मॉडल प्योरएसईएसई डायनेमिकएचएसई और एचएसई डायनेमिक लाइनअप है, जो इसे रोड ट्रिप के लिए बेहतर शानदार बनाती हैं। बताया जा रहा है कि, इस एसयूवी की कीमत 60 से 80 लाख रुपये बताई जा रही है।

ऑडी Q7

ऑडी Q7 एक जर्मन ऑटोमोटिव है, कई सितारों की पसंदीदा कार में से एक है। यश भी इस कार के फैन हैं और इसे उन्होंने अपने कार कलेक्शन में खास जगह दी है। इसमें स्पेस, पावर, डिज़ाइन,  इंटीरियर और कई विशेषताएं मौजूद है, साथ ही ऑडी Q7 हाई-एंड एसयूवी में से एक है। इस कार में तीन इंजन है, जो इसे पावरफुल बनाती है। इस कार की कीमत 70 से 90 लाख रुपये है।

बीएमडब्ल्यू 520D

बीएमडब्ल्यू 520D कई तरह की आधुनिक सुविधाओं से लैस है, जिसे यश बेहद पसंद करते हैं। ऑटोमैटिक (टॉर्क कन्वर्टर) में उपलब्ध ये बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज 520एथलेटिक्स और हाई-एंड टेक्नोलॉजी वाली है। बीएमडब्ल्यू 520D की कीमत 65 लाख रुपये है।

बेहद आलीशान घर में रहते हैं यश

K.G.F. एक्टर यश के पास न केवल महंगी कार है, बल्कि उनका बेंगलुरु में एक आलीशान डुप्लेक्स बंगला भी है। जुलाई 2021 मेंयश अपने पूरे परिवार के साथ इस घर में शिफ्ट हो गए थे। यश का ये सपनों का आशियाना बेंगलुरु में विंडसर मनोर के पास सबसे महंगी सोसायटीप्रेस्टीज गोल्फ अपार्टमेंट्स में है। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तोकेजीएफ स्टार ने इस लग्जरी अपार्टमेंट के लिए 3 करोड़ से 6 करोड़ की रकम अदा की है।

इस घर में बड़ी खिड़कियों के साथ एक बेहद खूबसूरत बालकनी अटैच हैजिसे ग्रीक स्टाइल में डिजाइन किया गया है। मॉडर्न और ट्रेडिशनल टच इस आलीशान घर की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है।

यश और राधिका के इस खूबसूरत घर को पॉपुलर इंटीरियर डिजाइनर और फैशन स्टाइलिस्टसानिया सरधरिया ने डिजाइन किया है। ई टाइम्स से बातचीत में सानिया सरधारिया ने बताया, "दोनों (यश और राधिका) अपनी भारतीय संस्कृति से जुड़े रहना चाहते हैं और इसकी झलक यश और राधिका घर की डिजाइन में साफ झलकती है। हम इस घर के लिए आधुनिक शैली को अपनाना चाहते थेंजबकि राधिका ‘तुलसी कट्टे’ को इस घर में विशेष महत्व दे रही थीं।"

यश की कुल संपत्ति

आपको बता दें कि यश ने एक टीवी सीरियल से अभिनय की शुरुआत की थी। इसके बाद यश को कई फिल्मों में मुख्य किरदार निभाने का मौका मिलने लगा। लगातार फिल्मों में सफलता हासिल करने वाले यश आज बेहद धनी अभिनेता बन गए हैं। रिपोर्ट की मानें तो यश की ज्यादा कमाई फिल्मों और ब्रांड एंडोर्समेंट से होती है। रिपब्लिकवर्ल्ड डॉट कॉम’' की रिपोर्ट के अनुसारयश के पास 40 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी है। फिल्मों में एक्टिंग की फीस के अलावा वह अपनी फिल्मों से जो कमाई होती है, उसमें भी वह अपना हिस्सा लेते हैं। इसके अलावा यश सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले सेलेब्स में से एक बन गए हैं।

यश की सबसे बड़ी खासियत यह है कि बड़ा स्टारडम हासिल करने के बावजूद वह जमीन से जुड़े हुए हैं। यह इस बात से साबित होता जब उन्होंने अपनी और राधिका की ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी से लेकर एक बड़े बर्थडे सेलिब्रेशन तक में लोगों को खुलकर इनवाइट किया था।

खैर हम तो यही चाहेंगे की यश इसी तरह लगातार सुर्खियां बटोरते रहें।

शुक्रवार, 8 अप्रैल 2022

HBD Allu Arjun- घरवालों के विरोध के आगे हार नहीं माना अल्लू अर्जुन-स्नेहा का प्यार, 'पुष्पा' ने जीत लिया दिल ससुर का

 

Allu-Arjun-Sneha-Reddy-love-Story

साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं। जन्मदिन के इस मौके पर फैन्स उन्हें जमकर बधाईयां दे रहे हैं। अल्लू अर्जुन का जन्म 8 अप्रैल 1982 में चेन्नई में हुआ था। कई हिट फिल्में दिने वाले अल्लु  अपनी पर्सनल लाइफ को प्रोफेशनल लाइफ से अलग रखते हैं। पर्दे पर अपने अभिनय से लोगों का दिल जीतने वाले इस अभिनेता की पर्सनल लाइफ के किस्से जानने में, उनके फैन्स को हमेशा से दिलचस्पी रही है। जहां तक बात करें अल्लू की पत्नी स्नेहा रेड्डी (Sneha Reddy) की, तो वह बेहद खूबसूरत हैं। यहां तक कि बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस की खूबसूरती भी स्नेहा के सामने फीकी है। हालांकि, अल्लू और स्नेहा अपनी शादी-शुदा जिंदगी में बेहद खुश हैं। पर आपको बता दें कि स्नेहा के घरवाले अर्जुन संग स्नेहा की शादी नहीं करवाना चाहते थें। चलिए नीचे जानते हैं दोनो की शादी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें।

 

अल्लू अर्जुन और स्नेहा की पहली मुलाकात अमेरिका में एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। अर्जुन यहां अपने दोस्त की शादी अटेंड करने गए थें। वहीं शादी में स्नेहा भी मौजूद थीं। यहीं दोनो की पहली मुलाकात हुई। तब अर्जुन के दोस्त ने उनकी मुलाकात स्नेहा से करवाई। स्नेहा को देखते ही अर्जुन उन्हें अपना दिल दे बैठें। इसके बाद दोनो ने एक दूसरे को अपना नंबर दिया।

अर्जुन स्नेहा पर पूरी तरह फिदा हो चुके थे, पर स्नेहा से बात करने में वह कतरा रहे थें। तब एक दोस्त ने अल्लू पर स्नेहा को मैसेज करने के लिए दबाव डाला। दोस्त की बात मानकर अल्लू ने स्नेहा को मैसेज कर दिया। वहीं स्नेहा ने मैसेज देखते ही बिना देर किए अल्लू को रिप्लाई दे दिया। दरअसल, स्नेहा अमेरिका में अपनी मास्टर डिग्री कम्पलीट करने गई थीं। इंडिया वापस आने के बाद दोनो के बीच लगातार मुलाकात का सिलसिला चालू हो गया। धीरे-धीरे दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे थें। अल्लू और स्नेहा ने कई सालों तक अपने अफेयर की खबरें सबसे छुपा कर रखी थीं।

कुछ दिनों बाद दोनो के माता-पिता को इस अफेयर की खबर लग गईं। तब तक अर्जुन एक सुपरस्टार बन चुके थें। स्नेहा एक बड़े बिजनेसमैन की बेटी थीं। उनके घर वाले अर्जुन को अपना दामाद स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं थें। तब अर्जुन ने स्नेहा के परिवार वालों का दिल जीतने में पूरी मेहनत लगा दी और आखिरकार वे सफल भी हो गए। स्नेहा के घर वाले दोनो की शादी के लिए मान गए।

कपल ने 6 मार्च, 2011 को धूमधाम से शादी की। शादी के बाद दोनों के दो बच्चे हुए। कपल का एक बेटा है अल्लू अयान और बेटी है अल्लू अरहा। कपल बच्चों के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो अल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी फिल्म पुष्पा(Pushpa) को लेकर काफी चर्चा में है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। रिपोर्ट के अनुसार अब तक इस फिल्म ने 350 करोड़ से भी ज्यादा कलेक्शन जमा किया।

पुष्पा की अपार सफलता के बाद जल्द ही इस फिल्म का दूसरा पार्ट  पुष्पा 2 : द रूल भी पर्दे पर रिलीज होगी । यह फिल्म 2023 में आएगी और जून-जुलाई में अल्लू अर्जुन इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू करेंगे। हालांकि, मेकअर्स कुछ खास सीन्स शूट करने की योजना बना रहे हैं।