शराब के लत ऐसी है जो हसती खेलती जिंदगी को बर्बाद कर देती है। शराब की इस लत का असर बॉलीवुड सितारो पर भी खूब देखने को मिलता है। किसी पार्टी या इवेंट के दौरान अक्सर सितारे शराब के मजे लेते नज़र आते हैं। पर हम आपको बॉलीवुड एक्टर नहीं बल्कि की कुछ ऐसी एक्ट्रेसेस के बारे में बताएंगे जिन्हें शराब की काफी लत लग चुकी थी।
सुपरहिट फिल्म कहो न प्यार है से अपने करियर की शुरूआत करने वाली अमीषा पटेल इन दिनों फिल्मों से दूरी बना ली है। पर कहा जाता है कि उन्हे शराब की काफी लत लग चुकी थी। यही नहीं अमीषा की कई ऐसी तस्वीरें भी वायरल हुईं जहां वह हाथो में जाम छलकाती हुई नज़र आईं।
जानीमानी एक्ट्रेस मनीषा कोईराला ने 90 के दशक में सबसे सफल एक्ट्रेस में गिनी जाती रहीं। बताया जाता है कि शादी शुदा लाइफ में परेशानी के चलते उन्हें धूम्रपान और शराब की लत लग गई थी। इन्ही आदतो कें कारण उन्हें कैंसर जैैसी भयानक बीमारी का सामना करना पड़ा था।
अपने दमदार अभिनय के चलते विद्या बालन ने अभिनय की दुनिया में काफी नाम कमाया। पर कहा जाता है कि एक्ट्रेस को कई बार पार्टीयो में शराब पीते देखा गया।
बॉलीवुड की स्टाइलिस्ट एक्ट्रेस सोनम कपूर एक प्राइवेट पार्टी में शराब के नशे में नज़र आईं। यह बात तब सामने आई जब उनके किसी दोस्त पार्टी की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर लीक कर दी।
बॉलीवुड की ब्यूटी क्विन सुष्मिता सेन के बारे में माना जाता है कि उन्हें धूम्रपान, शराब और जुए की लत थी। कहा जाता है कि असफल रिश्तों के कारण सुष्मिता ने नशे का सहारा लेना शुरू कर दिया। पर सुष्मिता ने इन अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया।
माना जाता है कि कोकणा को शराब और सिगरेट की बुरी लत थी। कई बार उन्हें फिल्म के सेट पर शराब पीते और धुम्रपान करते हुए देखा गया। पर 2010 में कोकणा ने शराब और सिगरेट न छूने का फैसला कर लिया।
अपने जमाने की पॉपुलर एक्ट्रेस राखी गुलजार भी शराब की आदी रह चुकी हैं। रिपोर्ट की मानें तो राखी के पूर्व पति ने मीना कुमारी के साथ मिलकर उनके साथ धोखा किया। इस गम से उबरने के लिए राखी ने शराब का सहारा लेना शुरू कर दिया। शराब की लत के कारण राखी को कैंसर से भी जूझना पड़ा।
Bollywood actress Alcohol addiction |
अमीषा पटेल
Ameesha Patel |
मनीषा कोईराला
Manisha Koirala |
जानीमानी एक्ट्रेस मनीषा कोईराला ने 90 के दशक में सबसे सफल एक्ट्रेस में गिनी जाती रहीं। बताया जाता है कि शादी शुदा लाइफ में परेशानी के चलते उन्हें धूम्रपान और शराब की लत लग गई थी। इन्ही आदतो कें कारण उन्हें कैंसर जैैसी भयानक बीमारी का सामना करना पड़ा था।
विद्या बालन
Vidya Balan |
सोनम कपूर
Sonam Kapoor with friends |
बॉलीवुड की स्टाइलिस्ट एक्ट्रेस सोनम कपूर एक प्राइवेट पार्टी में शराब के नशे में नज़र आईं। यह बात तब सामने आई जब उनके किसी दोस्त पार्टी की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर लीक कर दी।
सुष्मिता सेन
Sushmita Sen |
कोकणा सेन शर्मा
Konkona Sen Sharma |
माना जाता है कि कोकणा को शराब और सिगरेट की बुरी लत थी। कई बार उन्हें फिल्म के सेट पर शराब पीते और धुम्रपान करते हुए देखा गया। पर 2010 में कोकणा ने शराब और सिगरेट न छूने का फैसला कर लिया।
राखी गुलजार
Rakhee Gulzar |
अपने जमाने की पॉपुलर एक्ट्रेस राखी गुलजार भी शराब की आदी रह चुकी हैं। रिपोर्ट की मानें तो राखी के पूर्व पति ने मीना कुमारी के साथ मिलकर उनके साथ धोखा किया। इस गम से उबरने के लिए राखी ने शराब का सहारा लेना शुरू कर दिया। शराब की लत के कारण राखी को कैंसर से भी जूझना पड़ा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें