भोजपुरी (Bhojpuri) फिल्म इंडस्ट्री मेें रितेश पांडे (Ritesh Pandey) की पॉपुलरटी देखते ही बनती है। रितेश जब भी अपने नए गाने के साथ आते हैं तो धमाल मचा देते हैं। इस बार वह अपने हालिया रिलीज़ गाने ‘गोरी तोहर चुनरी बा झलकऊवा’ (Gori Tohar Chunri Ba)' से सोशल मीडिया पर हंगामा मचा रहे हैं। इस गाने में उनके साथ भोजपुरी की खूबसूरत और हॉट एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) भी ठुमके लगा रही हैं।
दरअसल रितेश और अक्षरा का यह गाना ‘गोरी तोहर चुनरी बा झलकऊवा’, 'गोरी तोरी चुनरी बा लाल ला रे (
‘गोरी तोहर चुनरी बा झलकऊवा’की पॉपुरिटी की बात करें तो, केवल दो महीने में ही इस गाने को केवल यूट्यूब पर 3 करोड़ से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं। रिपोर्ट के अनुसार बाकि चैनल पर अब तक इसे 2 करोड़ लोग देख चुके हैं। इस तरह से देखा जाए तो 5 करोड़ से ज्यादा लोगो ने इस गाने को देखने के साथ पसंद कर चुके हैं।
‘गोरी तोहर चुनरी बा झलकऊवा’ गाने को सुरो से सजाया है रितेश पांडे और अंतरा सिंह प्रियंका ने। अशीष वर्मा ने इस गाने को बोल और धुन दिया है।
बात रितेश पांडे की बात की जाए तो इस गाने के अलावा उनका पिछले गाने ‘काशी हिले, पटना हिले, छपरा हिलेला’, ‘पियवा से पहिले’ ने जबरदस्त पॉपुलरिटी बटोरी। यह गाना आज भी छाया हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें