बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) का आज बुधवार को निधन हो गया है। 53 वर्षीय इरफान की तबियत खराब के कारण उन्हें कल मंगलवार को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती किया गया था। इरफान लंबे समय से ब्रेन कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थें। इसका इलाज करवाने वह लंदन गए हुए थें। पिछले साल ही वह इलाज करा भारत लौटे। भारत लौटते ही उन्होंने अपनी फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' की शूटिंग शुरू कर दी थी। हाल ही में उनकी यह फिल्म सिनेेमाघरो में रिलीज़ हुई, जहां एक बार फिर इरफान ने अपने दमदार अभिनय का परिचय दिया।
इरफान के निधन से आज पूरा देश सदमे में है। हर कोई उन्हें अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजली दे रहा है। भले ही आज इरफान ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया हो। पर फिल्मों में उनके दमदार अभिनय को सदियों तक याद रखा जाएगा। फिल्मों में अभिनय के साथ उनकी बोलती आंखे लोगो के दिलों पर गहरा छाप छोड़ती थी। इसपर से उनका कमाल का डायलॉग डिलवरी सेंस लोगो को हंसाने के साथ भावुक कर देती थी। इरफान को श्रद्धाजंली देते हुए आज उनके फिल्मों के उन मशहूर डायलॉग का जिक्र करेंगे, जिसेे भूल पाना मुश्किल है।
पान सिंह तोमर
"बीहड़ में बागी होते हैं, डकैत मिलते हैं पार्लियामेंट में"
जज्बा
"शराफत की दुनिया का किस्सा ही खत्म, अब जैसी दुनिया वैसे हम"
तलवार
"किसी भी बेगुनाह को सजा मिलने से अच्छा है दस गुनहगार छूट जायें"
लाइफ इन ए मेट्रो
"ये शहर हमें जितना देता है उससे कहीं ज्यादा ले लेता"
साहिब बीवी और गैंगस्टर
"हमारी तो गाली पर भी ताली पड़ती है और हमें आज भी राजा भैया बुलाया जाता है"
करीब-करीब सिंगल
"कुल तीन बार इश्क किया, और तीनों बार ऐसा इश्क मतलब जानलेवा इश्क किया। मतलब घनघोर, हद पार"
मदारी
तुम मेरी दुनिया छीनोगे, मैं तुम्हारी दुनिया में घुस जाउंगा"
द किलर
"बड़े शहरों की हवा और छोटे शहरों का पानी, बड़ा खतरनाक होता है"
कसूर
"आदमी जितना बड़ा होता है.. उसके छुपने की जगह उतनी ही कम होती है"
गुंडे
"पिस्तौल की गोली और लौंडिया की बोली जब चलती है, तो जान दोनों में ही खतरे में होती है"
डी-डे
"गलतियां भी रिश्तों की तरह होती हैं, करनी नहीं पड़ती, हो जाती है"
Irrfan Khan |
इरफान के निधन से आज पूरा देश सदमे में है। हर कोई उन्हें अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजली दे रहा है। भले ही आज इरफान ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया हो। पर फिल्मों में उनके दमदार अभिनय को सदियों तक याद रखा जाएगा। फिल्मों में अभिनय के साथ उनकी बोलती आंखे लोगो के दिलों पर गहरा छाप छोड़ती थी। इसपर से उनका कमाल का डायलॉग डिलवरी सेंस लोगो को हंसाने के साथ भावुक कर देती थी। इरफान को श्रद्धाजंली देते हुए आज उनके फिल्मों के उन मशहूर डायलॉग का जिक्र करेंगे, जिसेे भूल पाना मुश्किल है।
पान सिंह तोमर
"बीहड़ में बागी होते हैं, डकैत मिलते हैं पार्लियामेंट में"
जज्बा
"शराफत की दुनिया का किस्सा ही खत्म, अब जैसी दुनिया वैसे हम"
तलवार
"किसी भी बेगुनाह को सजा मिलने से अच्छा है दस गुनहगार छूट जायें"
लाइफ इन ए मेट्रो
"ये शहर हमें जितना देता है उससे कहीं ज्यादा ले लेता"
साहिब बीवी और गैंगस्टर
"हमारी तो गाली पर भी ताली पड़ती है और हमें आज भी राजा भैया बुलाया जाता है"
करीब-करीब सिंगल
"कुल तीन बार इश्क किया, और तीनों बार ऐसा इश्क मतलब जानलेवा इश्क किया। मतलब घनघोर, हद पार"
मदारी
तुम मेरी दुनिया छीनोगे, मैं तुम्हारी दुनिया में घुस जाउंगा"
द किलर
"बड़े शहरों की हवा और छोटे शहरों का पानी, बड़ा खतरनाक होता है"
कसूर
"आदमी जितना बड़ा होता है.. उसके छुपने की जगह उतनी ही कम होती है"
गुंडे
"पिस्तौल की गोली और लौंडिया की बोली जब चलती है, तो जान दोनों में ही खतरे में होती है"
डी-डे
"गलतियां भी रिश्तों की तरह होती हैं, करनी नहीं पड़ती, हो जाती है"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें