गुरुवार, 30 अप्रैल 2020

Irrfan Khan rare and unseen pic: बचपन में बेहद क्यूट दिखते थें इरफान खान, देखें अनदेखी तस्वीरें

बॉलीवुड के दिग्ग्ज अभिनेता इरफान खान ने आज 29 अप्रैल इस दुनिया को सदा के लिए अलविदा कर दिया। पर्दे पर लोगो को अपने बेजोड़ अभिनय से हंसाने और रूलाने वाले इस महान कलाकार की आवाज आज सदा के लिए खामोश हो गई। पर लोगो के दिलो में बोलती आंखो वाले अभिनेता इरफान हमेशा जिंदा रहेंगे।


irrfan khan childhood, irrfan khan death
Irrfan Khan 

आपको बता दें कि कल 53 वर्षीय इरफान खान को पेट में संक्रमण के चलते मुंबई के कोकिला बेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती किया गया था। वह काफी लंबे समय से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ रहे थें। इसके इलाज के लिए वह लंदन भी गए थें और पिछले साल इलाज करा इंडिया लौटे। यही नहीं भारत आते ही उन्होंने फिल्म 'हिंदी मीडियम' के जरिए पर्दे पर शानदार कमबैक भी किया। पर शायद इस चमकते सितारे की रौशनी यहीं तक थी। इरफान के निधन से हर कोई गहरे सदमे में है। देशभर में लोग उनके लिए अपनी संवेदनाए व्यक्त कर रहे हैं। चलिए हम आपको दिखाते हैं इरफान की कुछ अनदेखी तस्वीरें और साथ ही निजी जीवन से जुड़ी कुछ बाते।

irrfan khan childhood, irrfan khan death

इरफान का जन्म राजस्थान के एक मुस्लिम परिवार में हुआ था।

irrfan khan childhood, irrfan khan death


इरफान खान के पिता यासीन खान और मां का नाम सईदा बेगम था। इरफान तीन भाई और बहन हैं। बड़ी बहन का रूकसाना और दो छोटे भाई इमरान खान और सलमान खान हैं।

irrfan Khan childhood, irrfan khan death

कहा जाता है कि इरफान पढ़ाई में कुछ ख़ास नहीं थे। उनका मन क्रिकेट ज्यादा लगा रहता था। वह बड़े होकर क्रिकेटर बनना चाहते थें। रिपोर्ट की मानें तो सीके नायडू अंडर 23 में उन्हे सिलेक्ट कर लिया गया था, पर पैसी की कमी के कारण वह इस मैच को खेलने अजमेर नहीं जा सके। 

irrfan khan childhood, irrfan khan death

एम. ए. की पढाई करने के दौरान इरफान को नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में पढ़ाई करने के लिए स्कॉलरशिप मिली थी।

irrfan khan childhood, irrfan khan death

इरफान खान की पत्नी का नाम सुतापा है और उनके दो बच्चे बाबिल और अयान है।
irrfan khan childhood, irrfan khan death

उन्होंने अपने करियर की शुरूआत टेलीविजन सीरियल्‍स से की। शुरूआती दिनों में उन्होंने चाणक्‍य, भारत एक खोज, चंद्रकांता जैसे धारावाहिकों में काम किया। 

irrfan khan childhood, irrfan khan death

बातफिल्‍मी करियर की जाए तो फिल्‍म 'सलाम बाम्‍बे' से उन्होंने बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा।

irrfan khan childhood, irrfan khan death

इसके बाद इरफान ने कई फिल्‍मों में छोटे बड़े किरदार निभाकर लोगों का दिल जीतना शुरू किया। पर असली पहचान इरफान को 'मकबूल', 'रोग', 'लाइफ इन अ मेट्रो', 'स्‍लमडॉग मिलेनियर', 'पान सिंह तोमर', 'द लंचबाक्‍स' , 'हिंदी मीडियम' जैसी फिल्‍मों से मिली। 

irrfan khan childhood, irrfan khan death


इरफान के बारे माना जाता है कि वह अपने आंखो से अभिनय करने में माहिर थें। अपनी इसी ख़ासियत के कारण उनकी फिल्में बिल्कुल हटकर हुआ करती थीं।

irrfan khan childhood, irrfan khan death

इरफान को तीन बार फिल्‍मफेयर पुरस्‍कार और सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेता के तौर पर नवाजा जा चुका है। यहां तक कि फिल्‍म 'पान सिंह तोमर' के लिए उन्हे राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार से भी नवाजा जा चुका है। इरफान को पद्मश्री सम्‍मान से भी मिल चुका है। 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें