बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता ऋषि कपूर का आज 67 साल की उम्र में निधन हो गया। कल यानी बुधवार शाम को तबियत खराब होने के कारण उन्हें मुंबई के सर सर एच.एन. रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती किया गया। आज सुबह उन्होंने अस्पताल में 8 बजकर 45 मिनट पर अंतिम सांस ली। दोपहर 3 बजकर 45 मिनट पर मुंबई के चंदनवाड़ी श्मशान में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। लॉकडाउन के चलते इस दौरान केवल उनके करीबी लोग ही मौजूद रहें।
ऋषि के निधन के बाद पूरा देश अपने इस चहेते अभिनेता को श्रद्धांजली दे रहा है। सोशल मीडिया पर तो ऋषि की अनदेखी तस्वीरों की बाढ़ सी आ गई है। बॉलीवुड के इस दिग्गज अभिनेता को आखिरी विदाई देने के लिए हम आपको बताने जा रहे हैं उनकी वह 12 आइकॉनिक फिल्में जो यादागार रहेंगी।
इस फिल्म से ऋषि कपूर ने एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया के साथ बॉलीवुड डेब्यू किया। बॉबी फिल्म उस जमाने में इतनी सुपरहिट रही कि दोनो सितारो रातों रात स्टार बन गए। इस फिल्म में दोनो सितारों की रोमांटिक केमिस्ट्री ने सबको हैरान कर दिया। डिंपल का Hot लुक देख तो हर कोई दंग रह गया। फिल्म के गाने भी सुपरहिट रहे।
ऋषि कपूर की ये फिल्म उनकी यादगार फिल्मों में से एक है। 'अमर अकबर एंथोनी' में ऋषि के साथ दो बड़े सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और विनोद खन्ना नज़र आए थें। फिल्म में तीनो अभिनेता एक दूसरे के भाई बने हुए हैं जो बचपन में बिछड़ जाते हैं और फिर बड़े होकर तीनो मिलते हैं। इस फिल्म में एक्शन, रोमांस और कॉमेडी का जबरदस्त संगम दिखाई दिया।
नगीना में ऋषि, श्रीदेवी मुख्य कलाकार की भूमिका में हैं। इस फिल्म में श्रीदेवी एक नागिन के किरदार में अपने जबरदस्त अभिनय की छाप छोड़ी। पर उनके इस किरदार और भी खूबसूरत बनाने के लिए ऋषि कपूर ने अहम भूमिका निभाई। इस फिल्म में ऋषि के अभिनय ने साबित कर दिया कि उनके अलावा इसे पर्दे पर और कोई नहीं निभा सकता है।
इस फिल्म में एक बार फिर ऋषि एक अमीजादेे की भूमिका में दिखें जो एक गरीब लड़की के प्यार में पड़ जाता है। फिल्म में ऋषि के साथ पूनम ढिल्लों और टीना मुनिम ने मुख्य किरदार निभाया है। इस फिल्म में ऋषि के शानदार अभिनय की छाप लोगो के दिलो में आज भी बरकरार है।
इस रोमांटिक फिल्म में सुपरस्टा एक्ट्रेस श्रीदेवी संग ऋषि की एक बार फिर रोमांटिक केमिस्ट्री नज़र आई। इस फिल्म में दोनो का जबरदस्त रोमांस आज भी लोगो के जहन में बसा हुआ है। फिल्म में ऋषि श्रीदेवी के प्यार में पड़ जाते हैं। पर एक हादसा ऋषि को व्हील चेयर पर बैठने के लिए मजबूर कर देता है। इसके वह श्रीदेवी के भविष्य को खराब होने से बचाने के लिए उसे अस्वीकार कर देता है।
इस रोमांटिक थ्रिलर फिल्म में ऋषि ने दोहरी भूमिका निभाई है। फिल्म में वह अमीर घर के बेटे बने हुए हैं जो फैक्ट्री खोलने के लिए गांव की तरफ रूख करता है। यहां आकर वह गांव की भोल भाली लड़की बनी जूही चावला के प्यार में पड़ जाता है। इस फिल्म में जूही संग उनकी रोमांटिक केमिस्ट्री को सबने खूब पसंद किया।
हमेशा से अमीर घराने के किरदार में दिखें ऋषि कपूर ने इस फिल्म में एक मिडल क्लास शख्स की भूमिका में दिखे। यहां वह मिस्टर दुग्गल की सराहनीय भूमिका निभाई है जो पेशे से एक शिक्षक है। फिल्म में एक बार फिर पर्दे पर उन्हें पत्नी नीतू सिंह के साथ देखना वाकई में एक सच होते हुए ख्वाब की तरह था। इस फिल्म में उन्होंने मिडल क्लास भारतीयों को प्रेरित किया है जो बड़े बनने का ख्वाब देखते हैं।
यह 1990 में अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म 'अग्निपथ' की रिमेक थी। इस फिल्म में ऋतिक रोशन बतौर लीड एक्टर हैं। इस फिल्म में ऋषि ने रौफ लाला नाम के खलनायक की भूमिका निभाकर अपने अभिनय का एक और शानदार रंग दिखाया। रौफ लाला ड्रग्स डीलर बना हुआ है। फिल्म मेें अपने अभिनय के लिए ऋषि ने जमकर तारीफें बटोरी।
फिल्म में एक बार फिर ऋषि विलेन के किरदार में सबको चौंकाते नज़र आए। यहां वह एक खतरनाक आतंकवादी गोल्डमैन के किरदार में है, जिसका अड्डा पाकिस्तान में है। गोल्डमैन भारत का मोस्ट वांटेड है, जिसे भारत की खुफिया एजेंसी रॉ उसे वापस लाने के प्रयास कर रही है। इस फिल्म में उनकेे साथ इरफान खान भी हैं जिनका कल कैंसर के कारण निधन हो गया। अर्जुन रामपाल, हुमा कुरैशी और श्रुती हसन ने भी डी-डे में अहम भूमिका निभाई।
इस फिल्म में ऋषि ने एक 90 साल के बूढ़े दादू का किरदार निभाया है। दादू का एक ख्वाब है कि उनके मरने से पहले उनका बिखरा हुआ परिवार एक साथ एक फ्रेम में नज़र आए। फिल्म में ऋषि पर मेकअप थोपकर उन्हें 90 साल का बूढ़ा दिखाने का भरसक प्रयास किया गया है। पर इस भूमिका में ऋषि की आंखो ने अपनी आंखो से कमाल का अभिनय दिखाया।
मुल्क एक ऐसे मुस्लिम परिवार की कहानी है जो अपने खोए हुए आत्मसम्मान को पाने की कोशिश कर रहा है। फिल्म में ऋषि ने वकील मुराद अली मोहम्मद की भूमिका निभाई है। फिल्म में उनके साथ तापसी पन्नू भी बतौर लीड एक्ट्रेस की भूमिका में हैं।
ऋषि के निधन के बाद पूरा देश अपने इस चहेते अभिनेता को श्रद्धांजली दे रहा है। सोशल मीडिया पर तो ऋषि की अनदेखी तस्वीरों की बाढ़ सी आ गई है। बॉलीवुड के इस दिग्गज अभिनेता को आखिरी विदाई देने के लिए हम आपको बताने जा रहे हैं उनकी वह 12 आइकॉनिक फिल्में जो यादागार रहेंगी।
बॉबी (1973)
सागर (1985)
Image credit-Gulf News |
इस फिल्म में एक बार फिर डिंपल संग ऋषि कपूर की जोड़ी नज़र आई। यह फिल्म भी सुपरहिट रही। पर इस फिल्म में ऋषि और डिंपल के साथ कमल हासन भी नज़र आए थें। ट्राइंगल लव स्टोरी वाली इस फिल्म में ऋषि ने अपने अभिनय का शानदार जलवा दिखाया। इस फिल्म का गाना भी बेहद पॉपुलर रहा।
अमर अकबर एंथोनी (1977)
ऋषि कपूर की ये फिल्म उनकी यादगार फिल्मों में से एक है। 'अमर अकबर एंथोनी' में ऋषि के साथ दो बड़े सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और विनोद खन्ना नज़र आए थें। फिल्म में तीनो अभिनेता एक दूसरे के भाई बने हुए हैं जो बचपन में बिछड़ जाते हैं और फिर बड़े होकर तीनो मिलते हैं। इस फिल्म में एक्शन, रोमांस और कॉमेडी का जबरदस्त संगम दिखाई दिया।
नगीना (1986)
नगीना में ऋषि, श्रीदेवी मुख्य कलाकार की भूमिका में हैं। इस फिल्म में श्रीदेवी एक नागिन के किरदार में अपने जबरदस्त अभिनय की छाप छोड़ी। पर उनके इस किरदार और भी खूबसूरत बनाने के लिए ऋषि कपूर ने अहम भूमिका निभाई। इस फिल्म में ऋषि के अभिनय ने साबित कर दिया कि उनके अलावा इसे पर्दे पर और कोई नहीं निभा सकता है।
ये वादा रहा (1982)
इस फिल्म में एक बार फिर ऋषि एक अमीजादेे की भूमिका में दिखें जो एक गरीब लड़की के प्यार में पड़ जाता है। फिल्म में ऋषि के साथ पूनम ढिल्लों और टीना मुनिम ने मुख्य किरदार निभाया है। इस फिल्म में ऋषि के शानदार अभिनय की छाप लोगो के दिलो में आज भी बरकरार है।
चांदनी (1989)
इस रोमांटिक फिल्म में सुपरस्टा एक्ट्रेस श्रीदेवी संग ऋषि की एक बार फिर रोमांटिक केमिस्ट्री नज़र आई। इस फिल्म में दोनो का जबरदस्त रोमांस आज भी लोगो के जहन में बसा हुआ है। फिल्म में ऋषि श्रीदेवी के प्यार में पड़ जाते हैं। पर एक हादसा ऋषि को व्हील चेयर पर बैठने के लिए मजबूर कर देता है। इसके वह श्रीदेवी के भविष्य को खराब होने से बचाने के लिए उसे अस्वीकार कर देता है।
बोल राधा बोल (1992)
इस रोमांटिक थ्रिलर फिल्म में ऋषि ने दोहरी भूमिका निभाई है। फिल्म में वह अमीर घर के बेटे बने हुए हैं जो फैक्ट्री खोलने के लिए गांव की तरफ रूख करता है। यहां आकर वह गांव की भोल भाली लड़की बनी जूही चावला के प्यार में पड़ जाता है। इस फिल्म में जूही संग उनकी रोमांटिक केमिस्ट्री को सबने खूब पसंद किया।
दो दूनी चार (2010)
हमेशा से अमीर घराने के किरदार में दिखें ऋषि कपूर ने इस फिल्म में एक मिडल क्लास शख्स की भूमिका में दिखे। यहां वह मिस्टर दुग्गल की सराहनीय भूमिका निभाई है जो पेशे से एक शिक्षक है। फिल्म में एक बार फिर पर्दे पर उन्हें पत्नी नीतू सिंह के साथ देखना वाकई में एक सच होते हुए ख्वाब की तरह था। इस फिल्म में उन्होंने मिडल क्लास भारतीयों को प्रेरित किया है जो बड़े बनने का ख्वाब देखते हैं।
अग्निपथ (2012)
यह 1990 में अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म 'अग्निपथ' की रिमेक थी। इस फिल्म में ऋतिक रोशन बतौर लीड एक्टर हैं। इस फिल्म में ऋषि ने रौफ लाला नाम के खलनायक की भूमिका निभाकर अपने अभिनय का एक और शानदार रंग दिखाया। रौफ लाला ड्रग्स डीलर बना हुआ है। फिल्म मेें अपने अभिनय के लिए ऋषि ने जमकर तारीफें बटोरी।
डी-डे (2013)
फिल्म में एक बार फिर ऋषि विलेन के किरदार में सबको चौंकाते नज़र आए। यहां वह एक खतरनाक आतंकवादी गोल्डमैन के किरदार में है, जिसका अड्डा पाकिस्तान में है। गोल्डमैन भारत का मोस्ट वांटेड है, जिसे भारत की खुफिया एजेंसी रॉ उसे वापस लाने के प्रयास कर रही है। इस फिल्म में उनकेे साथ इरफान खान भी हैं जिनका कल कैंसर के कारण निधन हो गया। अर्जुन रामपाल, हुमा कुरैशी और श्रुती हसन ने भी डी-डे में अहम भूमिका निभाई।
कपूर एंड सन्स (2016)
इस फिल्म में ऋषि ने एक 90 साल के बूढ़े दादू का किरदार निभाया है। दादू का एक ख्वाब है कि उनके मरने से पहले उनका बिखरा हुआ परिवार एक साथ एक फ्रेम में नज़र आए। फिल्म में ऋषि पर मेकअप थोपकर उन्हें 90 साल का बूढ़ा दिखाने का भरसक प्रयास किया गया है। पर इस भूमिका में ऋषि की आंखो ने अपनी आंखो से कमाल का अभिनय दिखाया।
मुल्क (2018)
मुल्क एक ऐसे मुस्लिम परिवार की कहानी है जो अपने खोए हुए आत्मसम्मान को पाने की कोशिश कर रहा है। फिल्म में ऋषि ने वकील मुराद अली मोहम्मद की भूमिका निभाई है। फिल्म में उनके साथ तापसी पन्नू भी बतौर लीड एक्ट्रेस की भूमिका में हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें