पौराणिक कथाओं पर आधारित धारावहिक रामायण (Ramayan) ने 90 के दशक में छोटे पर्दे पर खूब पॉपुलरिटी बटोरी। वहीं अब देश में चल रहे लॉकडाउन के इस दौर में एक बार फिर रामायाण का प्रासारण डीडी 1 पर द्वारा किया जा रहा है। दुबारा प्रसारित होने के बाद भी इस शो ने टीआरपी की लिस्ट में एक अच्छी जगह बना ली है। रामायण के प्रसारण के साथ ही इसके किरदार भी एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। पर आज हम आपको उन किरदारो के बारे में बताएंगे जो इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं।
|
Ramayan Death Characters |
हनुमान- दारा सिंह
|
Hanuman-Dara Singh |
रामायण में राम, सीता और लक्ष्मण के बाद किसी ने सुर्खियां बटोरी तो वह हैं हनुमान। हनुमान के किरदार को दिग्गज अभिनेता दारा सिंह ने निभाया था। दारा सिंह ने हनुमान के किरदार में कुछ यूं जान फूंक दी कि आज भी हनुमान केे रूप में लोग उन्हे ही कल्पना करते हैं। उस समय न केवल लोग उन्हे पूजते थें बल्कि उन्हे प्यार भी खूब करते थें। दिल का दौरा पड़ने के कारण दारा सिंह ने 12 जुलाई 2012 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
सुग्रीव और बाली- श्याम सुंदर कलानी
|
Sugreev-Shyam Sundar kalani |
सुग्रीव और बाली का किरदार निभानेवाले श्याम सुंदर का हाल ही में लॉक डाउन के दौरान निधन हुआ। रिपोर्ट की मानें तो उन्होंने अपनी अंतिम सांंस पंचकुला के कालका में ली। बताया जा रहा था कि वह लंबे वक्त से कैंसर से जूझ रहे थें। उनके निधन पर रामायण के राम यानी अरुण गोविल और लक्ष्मण यानी सुनिल लहरी ने शोक व्यक्त किया।
मंथरा- ललिता पवार
|
Manthara-Lalita pawar |
मंथरा के नेगेटिव किरदार में दिग्गज अदाकारा ललिता पवार ने एक बार फिर अपने शानदार अभिनय सबको हैरान कर दिया था। वह बड़े पर्दे पर भी निगेटिव किरदार में ही दिखाई देती रहीं। ललिता पवार का निधन 24 फरवरी 1998 को हुआ। बताया जाता है कि वह कैंसर की बीमारी से जूझ रही थीं।
विभिषण- मुकेश रावल
|
Vibhishan, Mukesh Rawal |
रामायण में रावण के छोटे भाई विभिषण का किरदार भी लोगो के दिलो अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। इस किरदार को मुकेश रावल ने बखूबी पर्दे पर उतारा था। उन्होंने कई फिल्मो में भी काम किया। लेकिन मुकेश रावल भी इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। ट्रेन की चपेट में आने के कारण 15 नवंबर 2016 को उनका निधन हो गया। उनका शव पुलिस को मुंबई के कांदिवली स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर मिला।
कौशल्या- जयश्री गडकर
|
Kaushalya- Jayshree Gadkar |
राम की माता कौशल्या के किरदार में जयश्री गडकर को लोगो ने खूब पसंद किया था। यही नहीं जयश्री मराठी फिल्म जगत की पॉपुलर एक्ट्रेस में गिनी जाती रहीं। दिल का दौरा पड़ने के कारण उन्होंने 29 अगस्त 2008 में उनका निधन हो गया।
मेघनाद इंद्रजीत- विजय अरोड़ा
|
Meghnad Indrajit- VijayAarora |
रामायण में मेघनानद इंद्रजीत का किरदार निभाने वाले विजय अरोड़ा ने खूब पॉपुलरिटी बटोरी। विजय बड़े पर्दे पर भी अपने बेजोड़ अभिनय के साथ नज़र आ चुके हैैं। कैंसर की बीमारी के चलते विजय ने 2 फरवरी 2007 में इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
राज जनक-मूलराज राजदा
|
RajaJjanak- Mulraj Rajda |
रामायण में सीता के पिता राजा जनक को भला कैसे भूलाया जा सकता है। इस किरदार को मूलराज राजदा ने निभाया था। मूलराज के बारे में कहा जाता है कि वह एक अभिनेता होने के साथ ही राइटर और डायरेक्टर भी थें। 23 सितंबर 2012 को उनका निधन हो गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें