टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना (Chahat Khanna) के बाद अब उनकी बहन सिमरन खन्ना (Simran Khanna) भी अपनी पर्सनल लाइफ में चल रही मुसीबतों को लेकर चर्चा में है। टीवी के पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है (yeh rishta kya kehlata hai)' में गायू के किरदार में नज़र आने वाली सिमरन की तलाक (Divorce) की ख़बरें सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि सिमरन ने पति भरत दुदानी (Bharat Dudani) से तलाक ले लिया है।
|
Chahat Khanna With sister Simran Khanna |
तलाक को लेकर सिमरन ने कहा
|
Simran Khanna with son Vinit |
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सिमरन ने तलाक (Divorce) की बात को कबूल कर लिया है। सिमरन ने यहां यह भी माना है कि अभी भी भरत के साथ उनके संबंध अच्छे हैं। यहां तक कि दोनो अपने बेटे विनित के लिए अक्सर एक दूसरे से मुलाकात भी करते रहते हैं। सिमरन के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है(Yeh Rishta Kya Kahlata Hai)' के अलावा
'परमावतार श्रीकृष्ण', 'उड़ान सपनों की' और 'कृष्णाबेन खाकरावाला' जैसे कई धारावाहिक में काम किया है।
मिका सिंह संग चाहत का अफेयर
|
Simran Khana and Mika Singh |
जहां सिमरन (Simran Khanna) अपनी तलाक को लेकर सुर्खियो में हैं, वह चाहत (Chahat Khanna) गायक मिका सिंह (Mika Singh) संग डेट को लेकर ख़बरो में आ गई हैं। दरअसल कुछ दिनो पहले चाहत (Chahat Khanna) ने मिका संग अपनी रोमांटिक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी। इस तस्वीर को देख लोगो ने कयास लगाना शुरू कर दिया के दोनो केे बीच अफेयर है। हालांकि बाद में चाहत ने अफेयर की बात को इंकार करते हुए कहा कि यह दोनो के अपकमिंग म्यूजिक वीडियो का प्रमोशन है।
पति संग चाहत का तलाक
|
Chahat Khanna with daughters |
बता दें कि चाहत (Chahat Khanna) पति फरहान मिर्जा (Farhan Mirza) से तलाक की अपील कर चुकी हैं। दो बच्चो की मां चाहत ने फरहान पर मानसिक और शाररिक तौर पर परेशान करने का संगीन आरोप लगाया था। वहीं फरहान ने खुलासा किया था कि चाहत अभिनेता रिब्बू मेहर को डेट कर रही हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें