गुरुवार, 30 अप्रैल 2020

Rishi Kapoor Iconic Films: अपनी इन 12 यादगार फिल्मों से लोगों के दिलो में अमर रहेंगे ऋषि कपूर

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता ऋषि कपूर का आज 67 साल की उम्र में निधन हो गया। कल यानी बुधवार शाम को तबियत खराब होने के कारण उन्हें मुंबई के सर सर एच.एन. रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती किया गया। आज सुबह उन्होंने अस्पताल में 8 बजकर 45 मिनट पर अंतिम सांस ली। दोपहर 3 बजकर 45 मिनट पर मुंबई के चंदनवाड़ी श्मशान में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। लॉकडाउन के चलते इस दौरान केवल उनके करीबी लोग ही मौजूद रहें।


Rishi kapoor iconic Films, Rishi kapoor Death

ऋषि के निधन के बाद पूरा देश अपने इस चहेते अभिनेता को श्रद्धांजली दे रहा है। सोशल मीडिया पर तो ऋषि की अनदेखी तस्वीरों की बाढ़ सी आ गई है। बॉलीवुड के इस दिग्गज अभिनेता को आखिरी विदाई देने के लिए हम आपको बताने जा रहे हैं उनकी वह 12 आइकॉनिक फिल्में जो यादागार रहेंगी।


बॉबी (1973)


rishi kapoor dimple kapadia bobby film, Rishi kapoor death

इस फिल्म से ऋषि कपूर ने एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया के साथ बॉलीवुड डेब्यू किया। बॉबी फिल्म उस जमाने में इतनी सुपरहिट रही कि दोनो सितारो रातों रात स्टार बन गए। इस फिल्म में दोनो सितारों की रोमांटिक केमिस्ट्री ने सबको हैरान कर दिया। डिंपल का Hot लुक देख तो हर कोई दंग रह गया। फिल्म के गाने भी सुपरहिट रहे।


सागर (1985)

Image credit-Gulf News
इस फिल्म में एक बार फिर डिंपल संग ऋषि कपूर की जोड़ी नज़र आई। यह फिल्म भी सुपरहिट रही। पर इस फिल्म में ऋषि और डिंपल के साथ कमल हासन भी नज़र आए थें। ट्राइंगल लव स्टोरी वाली इस फिल्म में ऋषि ने अपने अभिनय का शानदार जलवा दिखाया। इस फिल्म का गाना भी बेहद पॉपुलर रहा।


अमर अकबर एंथोनी (1977)

amar akbar anthony  film rishi kapoor, Death Rishi kapoor


ऋषि कपूर की ये फिल्म उनकी यादगार फिल्मों में से एक है। 'अमर अकबर एंथोनी' में ऋषि के साथ दो बड़े सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और विनोद खन्ना नज़र आए थें। फिल्म में तीनो अभिनेता एक दूसरे के भाई बने हुए हैं जो बचपन में बिछड़ जाते हैं और फिर बड़े होकर तीनो मिलते हैं। इस फिल्म में एक्शन, रोमांस और कॉमेडी का जबरदस्त संगम दिखाई दिया।


नगीना (1986)

rishi kapoor and sridevi film nagina, rishi kapoor death


नगीना में ऋषि, श्रीदेवी मुख्य कलाकार की भूमिका में हैं। इस फिल्म में श्रीदेवी एक नागिन के किरदार में अपने जबरदस्त अभिनय की छाप छोड़ी। पर उनके इस किरदार और भी खूबसूरत बनाने के लिए ऋषि कपूर ने अहम भूमिका निभाई। इस फिल्म में ऋषि के अभिनय ने साबित कर दिया कि उनके अलावा इसे पर्दे पर और कोई नहीं  निभा सकता है।


ये वादा रहा (1982)

rishi kapoor film yeh vaada raha, Death rishi kapoor


इस फिल्म में एक बार फिर ऋषि एक अमीजादेे की भूमिका में दिखें जो एक गरीब लड़की के प्यार में पड़ जाता है। फिल्म में ऋषि के साथ पूनम ढिल्लों और टीना मुनिम ने मुख्य किरदार निभाया है। इस फिल्म में ऋषि के शानदार अभिनय की छाप लोगो के दिलो में आज भी बरकरार है।


चांदनी (1989)

rishi kapoor Sridevi film chandni, Death rishi kapoor


इस रोमांटिक फिल्म में सुपरस्टा एक्ट्रेस श्रीदेवी संग ऋषि की एक बार फिर रोमांटिक केमिस्ट्री नज़र आई। इस फिल्म में दोनो का जबरदस्त रोमांस आज भी लोगो के जहन में बसा हुआ है। फिल्म में ऋषि श्रीदेवी के प्यार में पड़ जाते हैं। पर एक हादसा ऋषि को व्हील चेयर पर बैठने के लिए मजबूर कर देता है। इसके वह श्रीदेवी के भविष्य को खराब होने से बचाने के लिए उसे अस्वीकार कर देता है।


बोल राधा बोल (1992)

Rishi Kapoor Bol Radha Bol, Rishi Kapoor Death


इस रोमांटिक थ्रिलर फिल्म में ऋषि ने दोहरी भूमिका निभाई है। फिल्म में वह अमीर घर के बेटे बने हुए हैं जो फैक्ट्री खोलने के लिए गांव की तरफ रूख करता है। यहां आकर वह गांव की भोल भाली लड़की बनी जूही चावला के प्यार में पड़ जाता है। इस फिल्म में जूही संग उनकी रोमांटिक केमिस्ट्री को सबने खूब पसंद किया।


दो दूनी चार (2010)

Rishi Kapoor Do Dooni Chaar, Rishi Kapoor Death


हमेशा से अमीर घराने के किरदार में दिखें ऋषि कपूर ने इस फिल्म में एक मिडल क्लास शख्स की भूमिका में दिखे। यहां वह मिस्टर दुग्गल की सराहनीय भूमिका निभाई है जो पेशे से एक शिक्षक है। फिल्म में एक बार फिर पर्दे पर उन्हें पत्नी नीतू सिंह के साथ देखना वाकई में एक सच होते हुए ख्वाब की तरह था। इस फिल्म में उन्होंने मिडल क्लास भारतीयों को प्रेरित किया है जो बड़े बनने का ख्वाब देखते हैं।


अग्निपथ (2012)

Rishi Kapoor Agnipath, Rishi Kapoor Death


यह 1990 में अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म 'अग्निपथ' की रिमेक थी। इस फिल्म में ऋतिक रोशन बतौर लीड एक्टर हैं। इस फिल्म में ऋषि ने रौफ लाला नाम के  खलनायक की भूमिका निभाकर अपने अभिनय का एक और शानदार रंग दिखाया। रौफ लाला ड्रग्स डीलर बना हुआ है। फिल्म मेें अपने अभिनय के लिए ऋषि ने जमकर तारीफें बटोरी।


डी-डे (2013)


Rishi Kapoor D-day, Rishi Kapoor Death

फिल्म में एक बार फिर ऋषि विलेन के किरदार में सबको चौंकाते नज़र आए। यहां वह एक खतरनाक आतंकवादी गोल्डमैन के किरदार में है, जिसका अड्डा पाकिस्तान में है। गोल्डमैन भारत का मोस्ट वांटेड है, जिसे भारत की खुफिया एजेंसी रॉ उसे वापस लाने के प्रयास कर रही है। इस फिल्म में उनकेे साथ इरफान खान भी हैं जिनका कल कैंसर के कारण निधन हो गया। अर्जुन रामपाल, हुमा कुरैशी और श्रुती हसन ने भी डी-डे में अहम भूमिका निभाई।


कपूर एंड सन्स (2016)

Rishi Kapoor film Kapoor and sons, Rishi Kapoor Death


इस फिल्म में ऋषि ने एक 90 साल के बूढ़े दादू का किरदार निभाया है। दादू का एक ख्वाब है कि उनके मरने से पहले उनका बिखरा हुआ परिवार एक साथ एक फ्रेम में नज़र आए। फिल्म में ऋषि पर मेकअप थोपकर उन्हें 90 साल का बूढ़ा दिखाने का भरसक प्रयास किया गया है। पर इस भूमिका में ऋषि की आंखो ने अपनी आंखो से कमाल का अभिनय दिखाया।


मुल्क (2018)

rishi kapoor taapsee film mulk, Rishi Kapoor Death


मुल्क एक ऐसे मुस्लिम परिवार की कहानी है जो अपने खोए हुए आत्मसम्मान को पाने की कोशिश कर रहा है। फिल्म में ऋषि ने वकील मुराद अली मोहम्मद की भूमिका निभाई है। फिल्म में उनके साथ तापसी पन्नू भी बतौर लीड एक्ट्रेस की भूमिका में हैं।

Irrfan Khan rare and unseen pic: बचपन में बेहद क्यूट दिखते थें इरफान खान, देखें अनदेखी तस्वीरें

बॉलीवुड के दिग्ग्ज अभिनेता इरफान खान ने आज 29 अप्रैल इस दुनिया को सदा के लिए अलविदा कर दिया। पर्दे पर लोगो को अपने बेजोड़ अभिनय से हंसाने और रूलाने वाले इस महान कलाकार की आवाज आज सदा के लिए खामोश हो गई। पर लोगो के दिलो में बोलती आंखो वाले अभिनेता इरफान हमेशा जिंदा रहेंगे।


irrfan khan childhood, irrfan khan death
Irrfan Khan 

आपको बता दें कि कल 53 वर्षीय इरफान खान को पेट में संक्रमण के चलते मुंबई के कोकिला बेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती किया गया था। वह काफी लंबे समय से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ रहे थें। इसके इलाज के लिए वह लंदन भी गए थें और पिछले साल इलाज करा इंडिया लौटे। यही नहीं भारत आते ही उन्होंने फिल्म 'हिंदी मीडियम' के जरिए पर्दे पर शानदार कमबैक भी किया। पर शायद इस चमकते सितारे की रौशनी यहीं तक थी। इरफान के निधन से हर कोई गहरे सदमे में है। देशभर में लोग उनके लिए अपनी संवेदनाए व्यक्त कर रहे हैं। चलिए हम आपको दिखाते हैं इरफान की कुछ अनदेखी तस्वीरें और साथ ही निजी जीवन से जुड़ी कुछ बाते।

irrfan khan childhood, irrfan khan death

इरफान का जन्म राजस्थान के एक मुस्लिम परिवार में हुआ था।

irrfan khan childhood, irrfan khan death


इरफान खान के पिता यासीन खान और मां का नाम सईदा बेगम था। इरफान तीन भाई और बहन हैं। बड़ी बहन का रूकसाना और दो छोटे भाई इमरान खान और सलमान खान हैं।

irrfan Khan childhood, irrfan khan death

कहा जाता है कि इरफान पढ़ाई में कुछ ख़ास नहीं थे। उनका मन क्रिकेट ज्यादा लगा रहता था। वह बड़े होकर क्रिकेटर बनना चाहते थें। रिपोर्ट की मानें तो सीके नायडू अंडर 23 में उन्हे सिलेक्ट कर लिया गया था, पर पैसी की कमी के कारण वह इस मैच को खेलने अजमेर नहीं जा सके। 

irrfan khan childhood, irrfan khan death

एम. ए. की पढाई करने के दौरान इरफान को नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में पढ़ाई करने के लिए स्कॉलरशिप मिली थी।

irrfan khan childhood, irrfan khan death

इरफान खान की पत्नी का नाम सुतापा है और उनके दो बच्चे बाबिल और अयान है।
irrfan khan childhood, irrfan khan death

उन्होंने अपने करियर की शुरूआत टेलीविजन सीरियल्‍स से की। शुरूआती दिनों में उन्होंने चाणक्‍य, भारत एक खोज, चंद्रकांता जैसे धारावाहिकों में काम किया। 

irrfan khan childhood, irrfan khan death

बातफिल्‍मी करियर की जाए तो फिल्‍म 'सलाम बाम्‍बे' से उन्होंने बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा।

irrfan khan childhood, irrfan khan death

इसके बाद इरफान ने कई फिल्‍मों में छोटे बड़े किरदार निभाकर लोगों का दिल जीतना शुरू किया। पर असली पहचान इरफान को 'मकबूल', 'रोग', 'लाइफ इन अ मेट्रो', 'स्‍लमडॉग मिलेनियर', 'पान सिंह तोमर', 'द लंचबाक्‍स' , 'हिंदी मीडियम' जैसी फिल्‍मों से मिली। 

irrfan khan childhood, irrfan khan death


इरफान के बारे माना जाता है कि वह अपने आंखो से अभिनय करने में माहिर थें। अपनी इसी ख़ासियत के कारण उनकी फिल्में बिल्कुल हटकर हुआ करती थीं।

irrfan khan childhood, irrfan khan death

इरफान को तीन बार फिल्‍मफेयर पुरस्‍कार और सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेता के तौर पर नवाजा जा चुका है। यहां तक कि फिल्‍म 'पान सिंह तोमर' के लिए उन्हे राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार से भी नवाजा जा चुका है। इरफान को पद्मश्री सम्‍मान से भी मिल चुका है। 



बुधवार, 29 अप्रैल 2020

Irrfan Khan famous dialogues: इरफान खान की तरह उनके ये दमदार डायलॉग भी लोगो के दिलो में रहेंगे जिंदा

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) का आज बुधवार को निधन हो गया है। 53 वर्षीय इरफान की तबियत खराब के कारण उन्हें कल मंगलवार को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती किया गया था। इरफान लंबे समय से ब्रेन कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थें। इसका इलाज करवाने वह लंदन गए हुए थें। पिछले साल ही वह इलाज करा भारत लौटे। भारत लौटते ही उन्होंने अपनी फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' की शूटिंग शुरू कर दी थी। हाल ही में उनकी यह फिल्म सिनेेमाघरो में रिलीज़ हुई, जहां एक बार फिर इरफान ने अपने दमदार अभिनय का परिचय दिया।


Irrfan Khan Famous Dialogue, Death irrfan Khan
Irrfan Khan


इरफान के निधन से आज पूरा देश सदमे में है। हर कोई उन्हें अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजली दे रहा है। भले ही आज इरफान ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया हो। पर फिल्मों में उनके दमदार अभिनय को सदियों तक याद रखा जाएगा। फिल्मों में अभिनय के साथ उनकी बोलती आंखे लोगो के दिलों पर गहरा छाप छोड़ती थी। इसपर से उनका कमाल का डायलॉग डिलवरी सेंस लोगो को हंसाने के साथ भावुक कर देती थी।  इरफान को श्रद्धाजंली देते हुए आज उनके फिल्मों के उन मशहूर डायलॉग का जिक्र करेंगे, जिसेे भूल पाना मुश्किल है।

पान सिंह तोमर
"बीहड़ में बागी होते हैं, डकैत मिलते हैं पार्लियामेंट में"

जज्बा
"शराफत की दुनिया का किस्‍सा ही खत्म, अब जैसी दुनिया वैसे हम"

तलवार
"किसी भी बेगुनाह को सजा मिलने से अच्छा है दस गुनहगार छूट जायें"

लाइफ इन ए मेट्रो
"ये शहर हमें जितना देता है उससे कहीं ज्यादा ले लेता"

साहिब बीवी और गैंगस्टर
"हमारी तो गाली पर भी ताली पड़ती है और हमें आज भी राजा भैया बुलाया जाता है"

करीब-करीब सिंगल
"कुल तीन बार इश्क किया, और तीनों बार ऐसा इश्क मतलब जानलेवा इश्क किया। मतलब घनघोर, हद पार"

मदारी
तुम मेरी दुनिया छीनोगे, मैं तुम्हारी दुनिया में घुस जाउंगा"

द किलर
"बड़े शहरों की हवा और छोटे शहरों का पानी, बड़ा खतरनाक होता है"

कसूर
"आदमी जितना बड़ा होता है.. उसके छुपने की जगह उतनी ही कम होती है"

गुंडे
"पिस्तौल की गोली और लौंडिया की बोली जब चलती है, तो जान दोनों में ही खतरे में होती है"

डी-डे
"गलतियां भी रिश्‍तों की तरह होती हैं, करनी नहीं पड़ती, हो जाती है"



सोमवार, 27 अप्रैल 2020

Bhojpuri Hot Song Pawan Singh Monalisa: देखें पवन सिंह संग मोनालिसा का हॉट रोमांस, गाने को मिले 5 करोड़ व्यूज

भोजपुरी के सुपरस्टार और सिंगर पवन सिंह (Pawan Singh) का हर गाना सुपर हिट होता है। वह अपने गाने के साथ दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं। इन दिनो पवन का गाना दिया गुल कर खूब धमाल मचा रहा है। गाने में उनके साथ भोजपुरी क्विन मोनालिसा (Monalisa) की जबरदस्त Romantic केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। गाने को लोगो की जबदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।


Pawan Sing and Monalisa Song Diya Gul Kara


पवन सिंह और मोनालिसा का इस Romantic सॉन्ग का नाम है 'दिया गुल कर (Diya Gul kara)'। यह गाना पवन की ही  फिल्म 'पवन राजा' (Pawan Raja) का है। इस फिल्म में पवन के साथ भोजपुरी की पॉपुलर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) है। गाने को पवन सिंह के साथ मिलकर इंदु सोनाली ने गाया है। वहीं गाने को लिखा है मनोज मतलबी ने तो अवनीश झा ने इसे संगीत से सजाया है।

इस गाने में पवन मोनालिसा संग एक कमरे के भीतर Romance फरमा रहे हैं। वहीं मोनालिसा का Hot लुक भी कहर बरपा रहा है। गाने में अक्षरा सिंह भी नज़र आ रही हैं जो छुपकर पर्दे के पिछे से दोनो का Romance देख रही हैं। आपको बता दें कि इस गाने को यू ट्यूब पर अब तक 5 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इससे यह साफ जाहिर होता है कि पवन और मोनालिसा के दिया गुल कर गाने का दर्शको में जबरदस्त क्रेज है।




जहां तक पवन के इस फिल्म 'पवन राजा' की बात की जाए तो दर्शको को यह फिल्म खूब रास आ रही है। फिल्म में आपको पवन के संघर्ष भरी कहानी देखने को मिलेगी। इस फिल्म के निर्देशक हैं अरविन्द चौबे तो फिल्म को धनंजय सिंह ने प्रोड्यूस किया है।

रविवार, 26 अप्रैल 2020

Alcohol addiction Bollywood actress: बॉलीवुड की ये मशहूर एक्ट्रेसेस रह चुकी हैं शराब की आदी

शराब के लत ऐसी है जो हसती खेलती जिंदगी को बर्बाद कर देती है। शराब की इस लत का असर बॉलीवुड सितारो पर भी खूब देखने को मिलता है। किसी पार्टी या इवेंट के दौरान अक्सर सितारे शराब के मजे लेते नज़र आते हैं। पर हम आपको बॉलीवुड एक्टर नहीं बल्कि की कुछ ऐसी एक्ट्रेसेस के बारे में बताएंगे जिन्हें शराब की काफी लत लग चुकी थी।


Bollywood actress Alcohol addiction, ameesha, manisha
  Bollywood actress Alcohol addiction

अमीषा पटेल

 Ameesha Patel Alchohol, Bollywood actress Alcohol addiction
Ameesha Patel

सुपरहिट फिल्म कहो न प्यार है से अपने करियर की शुरूआत करने वाली अमीषा पटेल इन दिनों फिल्मों से दूरी बना ली है। पर कहा जाता है कि उन्हे शराब की काफी लत लग चुकी थी। यही नहीं अमीषा की कई ऐसी तस्वीरें भी वायरल हुईं जहां वह हाथो में जाम छलकाती हुई नज़र आईं।


मनीषा कोईराला 

 Manisha Koirala Alchoholism , Bollywood actress Alcohol addiction
Manisha Koirala

जानीमानी एक्ट्रेस मनीषा कोईराला ने 90 के दशक में सबसे सफल एक्ट्रेस में गिनी जाती रहीं। बताया जाता है कि शादी शुदा लाइफ में परेशानी के चलते उन्हें धूम्रपान और शराब की लत लग गई थी। इन्ही आदतो कें कारण उन्हें कैंसर जैैसी भयानक बीमारी का सामना करना पड़ा था।


विद्या बालन

vidya balan alcoholic, Bollywood Actress alchohol Adiction
Vidya Balan

अपने दमदार अभिनय के चलते विद्या बालन ने अभिनय की दुनिया में काफी नाम कमाया। पर कहा जाता है कि एक्ट्रेस को कई बार पार्टीयो में शराब पीते देखा गया।


सोनम कपूर

Sonam Kapoor alcoholism, Bollywood actress Alcohol addiction
Sonam Kapoor with friends

बॉलीवुड की स्टाइलिस्ट एक्ट्रेस सोनम कपूर एक प्राइवेट पार्टी में शराब के नशे में नज़र आईं। यह बात तब सामने आई जब उनके किसी दोस्त पार्टी की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर लीक कर दी।


सुष्मिता सेन

sushmita sen alcoholic, Bollywood actress alcohol Addiction
Sushmita Sen

बॉलीवुड की ब्यूटी क्विन सुष्मिता सेन के बारे में माना जाता है कि उन्हें धूम्रपान, शराब और जुए की लत थी। कहा जाता है कि असफल रिश्तों के कारण सुष्मिता ने नशे का सहारा लेना शुरू कर दिया। पर सुष्मिता ने इन अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया।


कोकणा सेन शर्मा

konkona sen sharma alcoholic, Actress alcohol addiction
Konkona Sen Sharma

माना जाता है कि कोकणा को शराब और सिगरेट की बुरी लत थी। कई बार उन्हें फिल्म के सेट पर शराब पीते और धुम्रपान करते हुए देखा गया। पर 2010 में कोकणा ने शराब और सिगरेट न छूने का फैसला कर लिया।

राखी गुलजार

rakkhee gulzar alcoholic, Actress alcohol Addiction
Rakhee Gulzar

अपने जमाने की पॉपुलर एक्ट्रेस राखी गुलजार भी शराब की आदी रह चुकी हैं। रिपोर्ट की मानें तो राखी के पूर्व पति ने मीना कुमारी के साथ मिलकर उनके साथ धोखा किया। इस गम से उबरने के लिए राखी ने शराब का सहारा लेना शुरू कर दिया। शराब की लत के कारण राखी को कैंसर से भी जूझना पड़ा।


शुक्रवार, 24 अप्रैल 2020

Bollywood Actress without makeup: बिना मेकअप के ऐसी दिखती हैं बॉलीवुड की ये 7 खूबसूरत एक्ट्रेसेस

बॉलीवुड के सुनहरा पर्दा एक्ट्रेसेस के बिना अधूरा है। इन एक्ट्रेसेस की खूबसूरती को देख फैैन सिनेमाघरों की तरफ खींचे चले आते हैं। पर असल में इन एक्ट्रेसेस को पर्दे पर खूबसूरत बनाने के पिछे मेकअप का भी अहम योगदान है। पर असल लाइफ में आप इन एक्ट्रेसेस को बिना मेकअप के देखेंगे तो पहचान नहीं पाएंगे। इसलिए आज हम आपको इन एक्ट्रेसेस की बिना मेकअप वाली तस्वीरें दिखाएं, जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे।


without makeup Bollywood actress, Sonam kapoor and Sushmita seb
Without Makeup Bollywood Actress


करीना कपूर खान

without makeup kareena Kapoor Khan, bebo
Kareena Kapoor Khan

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसेस करीना कपूर खान 39 साल की हो गई हैं। पर उम्र के साथ उनकी खूबसूरती भी बढती नज़र आ रही है। पर जहां तक बिना मेकअप की बात की जाए तो करीना मेकअप के बिना भी बेहद खूबसूरत दिखती हैं।


आलिया भट्ट

without makeup Alia Bhatt, guly Boy
Alia Bhatt

आलिया इन दिनों बॉलीवुड में लगातार पॉपुलैरिटी बटोर रही हैं। उनकी खूबसूरती पर भी दीवाने मर मिटते हैं। पर आलिया भी बिना मेकअप के खूबसूरत दिखती हैं।


सारा अली खान

without makeup Sara ali khan, kedarnath
Sara Ali Khan

बहुत ही कम समय में सोशल मीडिया पर सारा अली खान के फॉलोवर्स की तादाद बढ़ गई है। फिल्म केदारनाथ से डेब्यू करने वाली सारा की झलक पाने के लिए फैन को बेसब्री सेे इंतज़ार रहता है। पर बिना मेकअप के भी सारा बेहद खूबसूरत लगती हैं।


सोनम कपूर

without makeup Sonam kapoor, anil kapoor
Sonam Kapoor

सोनम सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। कुछ दिनों पहले सोनम की बिना मेकअप वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रही थी। इस तस्वीर को देख हर कोई हैरान हो गया।


कटरीना कैफ

without makeup Katrina Kaif, Salman Khan
Katrina Kaif

कटरीना बॉलीवुड की बेहद पॉपुलर एक्ट्रेस मेें से हैं। पर उनकी अदाएं और खूबसूरती लोगो को अपना दीवाना बना देती है। पर बिना मेकअप के कटरीना भी कम खूबसूरत दिखती हैं।


सुष्मिता सेन

without makeup Sushmita sen, Rohman Shawl
Sushmita Sen

सुष्मिता काफी लंबे समय से पर्दे से दूर हैं। पर इसके बावजूद वह लोगो के बीच अपनी मौजूदगी दर्ज करवाती रहती हैं। कई बार उन्हें बिना मेकअप के स्पॉट किया गया है। पर बिना मेकअप के भी उनकी खूबसूरती में कमी नहीं आई।


काजल अग्रवाल

without makeup Kajal Agrwal, South Indian Actress
Kajal Agrwal

काजल साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में गिनी जाती है। पर बिना मेकअप के देख काजल को आप पहचान नहीं पाएंगे। कुछ दिनों पहले उन्होंने अपनी बिना मेकअप वाली ब्लैक एन्ड व्हाइट तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर को देख लोग दंग रह गए थें।




बुधवार, 22 अप्रैल 2020

Hottest look Sapna Choudhary on Ramp: रैम्प पर शॉर्ट ड्रेस में दिखा सपना चौधरी का हॉट अंदाज, देखें तस्वीरें

हरियाणा की पॉपुलर सिंगर, डांसर और एक्ट्रेस सपना चौधरी (Sapna Choudhary) की पॉपुलैरिटी लगातार बढती जा रही हैं। हरियाणा से नाच गाकर अपने प्रोफेशन की शुरूआत करने वाली सपना को आज पूरा देश जानता है। इस पॉपुलैरिटी को देखते हुए उन्हे शो 'बिग बॉस' के 12 वें सीजन का हिस्सा बनने का मौका मिला। इससे उनकी लोकप्रियता पहलेे से भी और ज्यादा बढ़ गई है। सोशल मीडिया पर भी उनके फॉलोवर्स की संख्या किसी बड़े स्टार्स से कम नही हैं।

Sapna Choudhary on Ramp

जहां तक सपना के शुरूआती दौर की बात की जाए तब सपना स्टेज पर एक साधारण लड़की की तरह नाच-गाकर अपना जीवन यापन करती थीं। उस वक्त उन्हें हमेशा सलवार सूट में देखा जाता रहा है। पर अब पॉपुलैरिटी मिलने के बाद सपना के लुक में काफी बदलाव हो गया है। गांव की ये देसी छोरी अब मॉर्डन बन गई है। सोशल मीडिया पर उनका हॉट अवतार लोगो को खूब पसंद आ रहा है। चलिए दिखाते हैं आपको सपना की वह तस्वीरे जहां रैम्प पर नज़र आया उनका ग्लैमरस अंदाज।

hottest looks Sapna Choudhary,  Sapna Choudhary on Ramp
Sapna Choudhary

गोल्डन शॉर्ट ड्रेस सपना पर खूब जंच रही है। रैम्प पर उतरते ही उन्होंने समा बांध दिया। 

hottest looks Sapna Choudhary,  Sapna Choudhary on Ramp
Sapna Choudhary on Ramp

हाई हील और इयरिंग उनके इस लुक को कम्पलीट पूरी तरह से कम्पलीट कर रही है।

hottest looks Sapna Choudhary,  Sapna Choudhary on Ramp
Sapna Choudhary 

एक नहीं बल्कि अपने अलग अलग अंदाज से सपना ने रैम्प पर सबको हैरान कर दिया। यहां वह किसी मॉडल से कम नहीं लग रही है।

hottest looks Sapna Choudhary,  Sapna Choudhary on Ramp
 Sapna Choudhary

इन तस्वीरों को सपना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। लोग न केवल इसे पसंद कर रहे हैं बल्कि जमकर कमेंट में उनकी तारीफ कर रही है।

hottest looks Sapna Choudhary,  Sapna Choudhary on Ramp
Sapna Choudhary 

स्टेज पर सपना का गजब आत्मविश्वास देखने को मिल रहा है। उनके चेहरे की मुस्कराहट देखते ही बन रही है।

 Sapna Choudhary 

आपको बता दें कि सपना टिक-टॉक में भी काफी दिलचस्पी रखती हैं। अपने अकाउंट पर अक्सर वह मजेदार टिक टॉक वीडियो फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं।

hottest looks Sapna Choudhary,  Sapna Choudhary on Ramp
Sapna Choudhary